क्या कभी कोई क्रिकेट टीम (Cricket Team) सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो सकती है। इन तीन रनों में से दो रन एक्स्ट्रा थे और सिर्फ एक रन बल्ले से बना। जी हां, ऐसा ही हुआ है और वह भी किसी गली के मैच में नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जहां कई नामी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

Spread the love

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सबसे कम रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है। सबसे कम रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरी टीम के जीरो रन पर आउट होने का है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पूरी Cricket Team हुई शून्य पर आउट

दरअसल चेशायर लीग थर्ड डिवीजन के एक मैच में दो टीमों के बीच मुकाबला था। ये क्रिकेट टीमें (Cricket Team) थी विरल और हैसलिंगटन जिसमें मैच में विरल की टीम हैसलिंगटन के खिलाफ सिर्फ 3 रन पर ऑलआउट हो गई। इन तीन रनों में से दो रन एक्स्ट्रा थे और सिर्फ एक रन बल्ले से बना।

विरल के 10 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। सिर्फ 11वें खिलाड़ी कॉनर ने एक रन बनाया था। पूरी विरल टीम 10 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। हैसलिंगटन ने ये मैच 105 रन से जीत लिया। उन्होंने 108 रन बनाए थे।

विरल टीम के सभी बल्लेबाज हुए थे 0 पर आउट

चेशायर लीग थर्ड डिवीज़न में क्रिकेट टीम (Cricket Team) हैसलिंगटन और विरल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में कुछ अजीबोगरीब घटनाएँ हुईं। हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए और अपने विरोधियों को इस टी-20 मैच में 109 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में विरल को हैसलिंगटन की टीम ने बुरी तरह हराया क्योंकि उनके पहले 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।

जिसमें इस्टेड और ग्लेडहिल ने 6 और 4 विकेट लिए। केवल 11वें नंबर के बल्लेबाज हॉब्सन रन बना पाए और विरल ने 3 रन बनाए और लेग बाई की बदौलत आउट हो गए।

2014 का ये मैच क्रिकेट इतिहास का अनोखा मैच

2014 में चेशायर लीग डिवीज़न थ्री के इस मैच में विरल क्रिकेट टीम (Cricket Team) अपनी पारी में केवल तीन रन बना सका। हालांकि टीम में 11 खिलाड़ी थे और एक समय उनका स्कोर 0-8 था। जब वायरल के पहले 10 खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।

तब टीम (Cricket Team) के 11वें नंबर के बल्लेबाज हॉब्सन ने आखिरकार खाता खोला। विरल क्रिकेट टीम (Cricket Team) के खिलाड़ी हॉब्सन ने 1 रन बनाया और कुछ लेग बाई की मदद से वायरल टीम का स्कोर 3 रन पर पहुंच गया। इस मैच के बाद यह घटना क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

🏏

Spread the love