चैंपियंस वर्ल्ड की ओर से गत अक्तूबर और नवंबर में हुई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को चंडीगढ़ स्थित पंजाब कला भवन में सम्मानित किया गया।

Spread the love

कार्यक्रम में उत्तराखंड के आठ छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया।

खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

अक्तूबर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 16392 और नवंबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 31 देशों के 26379 छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रांजल गैरोला को पहले सत्र में पहली रैंक, दिव्यांशु साहू को पहले सत्र में दूसरी रैंक, अंकिशा मित्तल को चौथे सत्र में दूसरी रैंक, केएम अंकिशा को पहले सत्र में तीसरी रैंक, मान्या झिकवार को तीसरे सत्र में तीसरी रैंक, अग्रिमा रावत को चौथे सत्र में तीसरी रैंक, अमव सैनी को आठवें टर्म में दूसरी रैंक और हर्षित मेहरा को विशेष श्रेणी में तीसरी रैंक मिली। इसके अलावा 20 विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता छात्रों को आयकर आयुक्त (टीडीएस) जेएस काहलों, चैंपियंस वर्ल्ड के निदेशक संजीव कुमार और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जसवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।


Spread the love