रुद्रपुर नगर निगम वार्ड नंबर एक में सुरु हुआ सफाई का काम

Spread the love

रुद्रपुर बिगत में संपन्न हुए स्थानीय निकाय के चुनाव के तत्काल बाद नव निर्बाचित पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र में कार्य सुरु कर दिया है इसी सिलसिले में वार्ड नंबर एक के नव निर्बाचित पार्षद श्री पवन राणा द्वारा फुलसूँगा फुलसूँगी और सिमलाबहदुर लगायत तीन पानी डाम के सभी क्षेत्र में सफ़ाई का काम युद्ध स्तर पर सुरु किया है । इसके साथ साथ स्ट्रीट लाइट्स को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया है । इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और लोगों द्वारा नव निर्वाचित पार्षद की सराहना की जा रही है ।आप को याद होगा कि पिछले एक साल से नगर निगम की तरफ़ से कई इलाकों में सफ़ाई तथा स्ट्रीट लाइट का मरम्मत का कार्य बाधित था और लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब नगर निगम के द्वारा शहर में सफ़ाई की व्यवस्था शुरू करने से लोगों में ख़ुशी है और लोग अपने नवनिर्बचित पार्षदों से ख़ुश नज़र आ रहें है ।

: प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)


Spread the love