
हरिद्वार उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति हरिद्वार, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा गोविंद घाट पर रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29 वीं पुण्यतिथि पर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की
केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 को अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे निहत्ते आंदोलनकारियों पर तत्कालीन मुलायम सिंह की सरकार द्वारा रामपुर तिराहा पर रोकर महिलाओं और पुरुषों के साथ बदसलूकी और गोलीबारी करी जिसमें हमारे अनेकों राज्य आंदोलनकारी शहीद व घायल हुए हुए, 29 वर्ष बाद भी इस कांड के जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार सजा नहीं दिला पाई और ना ही न्यायालय में कोई ठोस पैरवी की हर साल रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर जाकर प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देकर इतिश्री कर देते हैंएल
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी जी और संचालन डॉ हरिनारायण जोशी जी ने किया श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों में जगत सिंह रावत, अजब सिंह चौहान, तेज सिंह, रावत, डी एन जुयाल, विजय जोशी, सुषमा कोटनाला आदि रहे श्रद्धांजलि सभा स्थल गोविंद घाट पर राज्य आंदोलनकारियों द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के दोषियों को फांसी दो फांसी दो, शहीदों हम शर्मिंदा है तुम्हारे कातिल जिंदा हैं के नारों, से गूंज उठा


हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट जर्नलिस्ट फ्रॉम उत्तराखंड
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जसवंत सिंह बिष्ट,के पी काला,भोपाल सिंह बिष्ट, डॉ विजेंद्र दत्त चमोली, हुकुम सिंह रावत,सुरेंद्र प्रसाद बौठियाल,शिवराम पुरी,गोदांबरी रावत,मंगली देवी रावत,अंजू उप्रेती, कमल नेगी,विमला रावत,महीपत सिंह नेगी,सरोजिनी जोशी,जगमोहन सिंह नेगी,विजयपाल सिंह, रणजीत सिंह रावत,हरीश शर्मा,रोहित प्रताप सिंह,ललित मोहन जोशी,श्रीमती विजय जोशी,आनंदमणि नौटियाल,मधुबाला रतूड़ी,लीला नेगी,अजब सिंह चौहान,प्रताप सिंह थपलियाल शिवप्रसाद बलोदी, जे पी बड़ाकोटी,भूपेंद्र भट्ट,शोभा पटवाल,सुष्मिता नैथानी,अनिल सती,पुष्पा देवी चौहान,विष्णु दत्त सेमवाल,तेज सिंह रावत,बी पी काला, हरिश्चंद्र मैठाणी, शीर्षराम शर्मा, प्रेम सिंह रावत,अनिल पटवाल,गंगा दत्त शर्मा, गोपाल दत्त जोशी,गिरीश चंद्र सुन्दरियाल,डी वी थपलियाल,के एस गुसाईं, विमला गुसाईं, विनोद शर्मा, डॉ एम एल, मदन मोहन सिलस्वाल, गिरीश घिल्डियाल, कामरेड एस वर्मा, जगदीश सिंह रावत, शशि भूषण घिल्डियाल, देवेश्वरी घिल्डियाल,डी के घिल्डियाल, ओ पी कुकरेती,महावीर सिंह रावत,भुवनेश्वरी भट्ट,दिनेश कुमार भट्ट, शरद ध्यानी,घनश्याम मिश्रा, के के नैथानी आदि लोग उपस्थित थे।
जसवंत सिंह बिष्ट
प्रचार सचिव
8979204440


उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति
केंद्रीय कार्यालय-सफेद कोठी-देवपुरा, हरिद्वार
दिनांक: 02.10.2023

