उत्तराखंड निकाय चुनाव में 100 निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद शनिवार को 25 जनवरी के दिन वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शनिवार को प्रदेशभर में कुल 54 केंद्रों पर काउटिंग हो रही है.

Spread the love

नगला 1856 मतों से सचिन शुक्ला विजय ,
नगला नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला।

सचिन शुक्ला 2078
विक्रम सिंह 222

रुद्रपुर देहरादून नगर निकाय चुनाव।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

रुद्रपुर मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मोहनखेड़ा कुछ ही वोटो की अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं पार्षद पदों की गिनती भी शुरू हो चुकी है। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स सटीक सूचना जो की जिला प्रशासन के द्वारा जारी की जाएगी। आप तक हम पहुंचते रहेंगे ।क्योंकि इस बार वैलिड पेपर से चुनाव की गिनती हो रही है इसलिए देर रात्रि तक सभी परिणाम घोषित हो पाएंगे।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

देहरादून के अलावा ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में समय लग सकता है। जबकि, मसूरी, विकासनगर, सेलाकुई और हरबर्टपुर में शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। इन वार्डों में मतदाताओं की संख्या कम है और मतगणना को लेकर उपयुक्त व्यवस्था की गई है।

देहरादून में तमाम व्यवस्था और प्रबंध के बावजूद 100 वार्डों के करीब सवा चार लाख मतों की गिनती प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में समय पर परिणाम आने की उम्मीद कर हैं। प्रशासन की ओर से मध्यरात्रि तक सभी वार्डों की मतगणना पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।

मतपेटियां लूटने की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा

देहरादून: नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 में मतदान पेटियां लूटने की अफवाह फैलाने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस को दी तहरीर में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 41 के बूथ संख्या 272 सामुदायिक भवन शास्त्रीनगर खाला कक्ष संख्या-01 में मतदान संपन्न होने के बाद पार्टी के समस्त सदस्य अपना कार्य पूर्ण कर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक व अराजक तत्व बूथ के बाहर यह कहकर हंगामा करने लगे कि पार्टी अभी तक बूथ पर क्यों रखी हैं।

उनको कारण बताने का प्रयास किया गया कि जब बस आएगी तभी मतपेटियां ले जाई जाएगी। इतने में बस के आने की सूचना प्राप्त होते ही पार्टी सदस्य मतपेटियां लेकर चलने लगे। दोबारा असामाजिक तत्व पार्टी के सदस्यों के पीछे-पीछे यह कहकर भागने लगे कि पेटी लेकर ये लोग भाग रहे हैं।

कुछ ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया कि मतपेटी छीनी जा रही है, जबकि पार्टी के प्रत्येक सदस्य के पास जो पेटियां तथा अन्य सामग्री थी वह पूर्ण रूप से सुरक्षित केंद्र तक पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रसारित वीडियो में जो महिलाएं पेटियों के पास थी वे मात्र पेटियों के सुरक्षित जाने का रास्ता बता रहे थे। इसकी सूचना तत्काल वसंत विहार थाने में दी गई। थानाध्यक्ष वसंत विहार प्रदीप रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी. साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई है.

  • उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है.
  • दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मेसेज लेकर आएगी.
  • उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े.
  • उत्तराखंड में 100 शहरी स्थानीय निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें हैं
  • शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं
  • लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं.

LIVE UPDATES:

मतों की गिनती हुई शुरू

निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर बार शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.

54 केंद्रों पर होगी मतगणना

निकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेश के 13 जिलों में कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने मतगणना की तैयारियों को शुक्रवार देर रात तक अंतिम रूप दिया. निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. जिसे पारदर्शी बनाने के लिए इस बार परिणामों को मतगणना स्थल से सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी

मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया.

उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे आज

उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ. चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव में कौन मारेगा बाजी

उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है. दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मैसेज लेकर आएगी.

नगर पंचायत बागेश्वर में अध्यक्ष पद के पांच और सभासद पद के 26 प्रत्याशियों का के भाग्य का फैसला होगा। गरुड़ में अध्यक्ष पद के तीन और सभासद के 17 जब के कपकोट में अध्यक्ष के दो और सभासद के 14 प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला होगा। नगर पालिका में 11 टेबल में दो राउंड की मतगणना होगी जबकि नगर पंचायत में सात – सात टेबल में एक राउंड में मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा।

सभासद प्रत्याशियों की सूची
गरुड़ के सात वार्डों में जीते प्रत्याशी
1- फूलवाड़ीगूंठ ( अनुसूचित जाति महिला) – ममता ( कांग्रेस)
2- भकुनखोला ( अनुसूचित जाति) – ललिता प्रसाद ( भाजपा)
3- गढ़सेर ( अनारक्षित)- प्रदीप गुरूरानी ( निर्दलीय)
4- स्याल्देटीट ( अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ) – मोनिका वर्मा ( भाजपा)
5- नौघर ( अनारक्षित) – शुभम भैसोड़ा ( कांग्रेस)
6- राममंदिर दर्शानी ( अनारक्षित) – अंकित जोशी ( भाजपा)
7- गरुड़ गंगा पाये ( महिला) – बबीता नेगी ( कांग्रेस)

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, आज पता चलेगा। आयोग ने सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना होगी। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करेगा। सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना होगी। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती मतगणना में की गई है।

भीमताल नगर पालिका के चुनाव में पोस्टल बैटल में कांग्रेस आगे
भीमताल नगर पालिका चुनाव की मतगणना पोस्टल बैलेट के साथ शुरू हो गई है। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस से अध्यक्ष पद प्रत्याशी सीमा टम्टा को 10 वोट और भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी कमला आर्य को 6 वोट मिले हैं। वहीं दो पोस्टल बैलेट गलत होने से उन्हें निरस्त कर दिया है।


Spread the love