देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर थे. उन्होंने विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में जियो साइंस म्यूजियम यानी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) भू-विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया.

Spread the love

इस दौरान उपराष्ट्रपति के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी ऐतिहासिक इमारत की खूबसूरती को निहारा. सिंधिया महल के वैभव और राजशी ठाठ बाट को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव अपलक निहारते रहे.

खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

टूरिस्ट गाइड के रूप में नजर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उपराष्ट्रपति को जय विलास पैलेस का दरबार हॉल भी दिखाया. हॉल में एशिया के सबसे बड़े झूमर देख उपराष्ट्रपति अवाक रह गए.

8 हाथियों को चढ़ाकर जांची की छत की मजबूती

सिंधिया ने बताया कि ये झूमर 100 साल पहले लगवाए गए थे. एक झूमर का वजन साढ़े तीन टन है. यानी छत पर 7 टन के दो झूमर टंगे हुए हैं. झूमरों को टांगने से पहले छत की मजबूती की जांच की गई थी. इसके लिए 8 हाथियों को छत पर चढ़ाया गया था और करीब 10 दिन तक यह दोहराया गया, तब जाकर झूमर लटकाए गए थे. एक ही सोफा पर बैठे उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री मंत्रमुग्ध होकर टकटकी लगाकर देखते हुए नजर आए.

झूमरों को निहारते हुए सभी अतिथिगण.

खाना परोसने वाली चांदी की ट्रेन को देखते उपराष्ट्रपति.

नेपाली और मराठी खाने का उठाया लुत्फ

वहीं, दोपहर के भोजन में उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी समेत राज्यपाल और मुख्यमंत्री को नेपाली और मराठी भोज में तमाम प्रकार के व्यंजन परोसे गए. जैसे, नेपाली आलू, बड़ौदा पुलाव, सोल कड़ी, कुरकुरी भिंडी, लौकी कोफ़्ता कड़ी, श्रीखण्ड आदि.

महल में भोजन करते उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री.

सिंधिया परिवार के इतिहास की तारीफ

जयविलास पैलेस की विजिटर बुक में उपराष्ट्रपति ने सिंधिया परिवार के समृद्ध इतिहास की तारीफ़ की. लिखा, ”मुझे इस इतिहास के बारे में और ज़्यादा जानने, समझने की जिज्ञासा है.”

विजिटर बुक में अपना विचार लिखते उपराष्ट्रपति.

माधवराव सिंधिया को किया याद

इससे पहले शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के साथ अपने जुड़ाव को याद किया.


Spread the love