देहरादून। Dehradun Crime: देहरादून में अपना नाम मोनू शर्मा और अब गाजियाबाद में खुद को भीम सिंह बताने वाले युवक के मामले में दोनों राज्यों की जांच शुरू कर दी है। रविवार गाजियाबाद पुलिस देहरादून पहुंची और लोहिया मोहल्ला पहुंचकर जानकारी जुटाई।

Spread the love

मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपी

वहीं देहरादून में एसएसपी अजय सिंह मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दी है। जुलाई महीने में एक युवक ने पुलिस को बताया कि वह घर के नजदीक भंडारा खाने गया था, इसी दौरान कुछ लोग उसे अपहरण करके राजस्थान ले गए।

पुलिस ने जब जांच की तो पटेलनगर स्थित लोहियानगर से एक महिला आशा ने उसे अपना बेटा बताया। तब से वह लोहियानगर में रह रहा था और सब्जी मंडी में काम करने लगा।

गाजियाबाद में पुलिस को देहरादून जैसी कहानी बताई

21 नवम्बर को उसने कहा कि उसे यहां पर अच्छा वेतन नहीं मिल रहा है। इसलिए वह दिल्ली जा रहा है। दिल्ली पहुंचने से पहले ही उसने गाजियाबाद में पुलिस को देहरादून जैसी कहानी बताई। अब गाजियाबाद में लीलावती देवी ने उसे अपना बेटा भीम सिंह बताया है, जोकि कई साल पहले लापता हो गया था।

गाजियाबाद से पुलिस टीम देहरादून पहुंची

घटना की सत्यता के लिए रविवार दोपहर गाजियाबाद से पुलिस टीम देहरादून स्थित आशा शर्मा के घर पहुंची और जानकारी जुटाई।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर प्रदीप पंत ने बताया उन्होंने भी घरवालों से बात की है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दो प्रदेशों का मामला है। ऐसे में जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपी गई है।

तमंचे के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

मंगलौर। गश्त के दौरान शक के आधार पर की गई वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ में गिरफ्तार किया गया है। मंगलौर कोतवाली की कस्बा लंढोरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान शनिवार की रात गश्त करते हुए मंगलौर लंढौरा मार्ग पर स्थित ईट भट्टे को जाने वाले मार्ग पर आने जाने वाले वाहन चालकों को रोककर चेकिंग कर रहे थे।

तभी लंढौरा की ओर से बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आ रहे एक युवक को रोककर बाइक के संबंध में आवश्यक कागजात दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन युवक कोई कागज नहीं दिखा पाया शक होने के बाद जब युवक की तलाशी ली गई तब उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम आदिल निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ हाल निवास गाधारोना लंढोरा बताया। पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए तमंचे के साथ पकड़े गए आदिल का चालान कर दिया है।


Spread the love