उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में 92.52 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। गत वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा फल में 5.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल इस बार 0.36 प्रतिशत घट गया। इस वर्ष 89.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में पौड़ी जिले के आयुष ममगाईं ने 91 प्रतिशत और पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में उत्तरकाशी जिले के राहुल व्यास ने 88 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
671 उत्तीर्ण घोषित
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में संस्कृत शिक्षा सचिव चंद्रेश कुमार ने घोषित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा-2024 में कुल 754 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे।
इनमें से 752 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 671 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वर्ष 2023 की तुलना में परीक्षा परिणाम में कमी आई है। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में कुल पंजीकृत 722 में सभी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 668 उत्तीर्ण रहे हैं।
पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-10) प्रथम तीन स्थान पर रहे विद्यार्थीछात्रप्राप्तांक प्रतिशतविद्यालयराहुल व्यास88%श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय, उत्तरकाशीसक्षम प्रसाद87%श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर, पौड़ीजगदीश चंद्र तिवारी85%दुर्गादत्त कपिल आश्रम संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल
उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-12) प्रथम तीन स्थान पर रहे विद्यार्थीछात्रप्राप्तांक प्रतिशतविद्यालयआयुष ममगाईं91%बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यूं, पौड़ीदीक्षांत डंगवाल90.40%पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश, देहरादूनरिंकी बरिहा90.40%श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय प्रीतम रोड, देहरादूननीरज बिजल्वाण89%पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश, देहरादूनदिशु89%शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय प्रीतम रोड, देहरादून
यहां चेक करें रिजल्ट
छात्र आधिकारिक वेबसाइट ukssp.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।