देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने निदेशक शहरी विकास निदेशालय को पत्र भेजकर राज्य के सभी निकाय कर्मचारियों की 20 लाख ग्रेच्युटी का शासनादेश जारी करने की मांग की है।संघ के प्रदेश सचिव जितेंद्र देवांतक ने पत्र में कहा है कि राज्य के प्रत्येक विभाग में कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होने या सेवाकाल में मृत्यु होने की स्थिति में 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी दिए जाने का शासनादेश निर्गत हुआ है।

Spread the love

वहीं राज्य की निकायों में शासनादेश जारी नहीं होने के कारण निकाय कर्मियों को अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये से अधिक का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पात्र कर्मचारियों व उनके आश्रितों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है l

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

जबकि उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मंजूरी हो चुकी है। कहा है जब से राज्य कर्मचारियों को 20 लाख ग्रेच्युटी का लाभ दिया जा रहा है, तब से निकाय कर्मियों के एरियर का भुगतान करने का आदेश निर्गत किया जाए।


Spread the love