उत्तराखंड में धामी सरकार ने जनवरी माह में ही तीन गुड न्यूज देने की घोषणा की है। सरकार ने दावा किया है कि उत्तराखंड में 25 जनवरी को जब निकाय चुनाव के परिणाम सामने आएंगे तो भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार आनी तय है।

Spread the love

इसके साथ ही यूसीसी यूनिफॉर्म सिविल कोड भी जल्द लागू होगा और 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेल होने हैं। जिससे उत्तराखंड सरकार को काफी उम्मीद हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायण के साथ तीन शुभ सूचनाएं आने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि इनमे निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार, यूसीसी लागू होना और प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आगाज हैं। जनवरी का महिना उत्तराखंड और धामी सरकार के लिए काफी अहम माना जा रहा है। सबसे पहले निकाय चुनाव के परिणाम आने हैं। भाजपा का दावा है कि निकाय चुनावों में ट्रिपल इंजन की सरकार आने वाली है। उत्तराखंड में 11 नगर निगम हैं। जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

23 जनवरी को इन सभी सीटों पर वोटिंग होना है। 11 में से 3 से 4 सीटों पर भाजपा के लिए जीत मुश्किल लग रही है। यानि इन सीटों पर भाजपा को कड़ी टक्कर मिल रही है। रुद्रपुर नगर निगम को लेकर जहां कयास लगाए जा रहे थे , भाजपा की एक तरफा जीत हो सकती है। रुद्रपुर नगर निगम सीट कांग्रेस की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है ।नगर निगम रूद्रपुर के संदर्भ में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बहेड ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में कूद चुके हैं आने वाले समय पर और भी कई रैलियां और बड़े नेताओं का आगमन रुद्रपुर में रहेगा ।आज यानी की 16 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो होने जा रहा है लगभग 4:30 से 5:00 के बीच में रोड शो निकलेगा। अब देखना यह है कि रोड शो में निकलने वाली जनता क्या वोट में परिवर्तित हो पाएगी ,रुद्रपुर के जनहित मुद्दों की एक बहुत बड़ी श्रृंखला है ।कांग्रेस के प्रत्याशी मोहनखेड़ा जबरदस्त टक्कर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर भी भाजपा को उम्मीद है कि निगमों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। इसके अलावा दूसरी गुड न्यूज सीएम धामी का कहना है कि यूसीसी लागू होगा।

यूसीसी को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है। लेकिन अब सरकार निकाय चुनाव निपटते ही इसे लागू करने का मन बना चुकी है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही इसे क्रियान्वयन को बेहतर करने के लिए एप भी लांच किया जा रहा है। जिससे लोग इसे आसानी से समझ सकें।

इसके अलावा तीसरी गुड न्यूज सीएम धामी ने बताई कि राष्ट्रीय खेल। जो कि 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेंगे। राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। साथ ही खेलों को बढ़ावा मिलने के साथ ही उत्तराखंड में खेल, खिलाड़ी और संसाधनों को भी एक साथ बढ़ावा मिलना तय है। ऐसे में देश के सबसे बड़े इवेंट को एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।


Spread the love