
आज स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 122 वी जन्म तिथि के अवसर पर आयोजित किसान दिवस कार्यक्रमों में चौधरी चरण सिंह का उल्लेख न किए जाने की कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आलोचना की है ।


उन्होंने कहा है कि आज आकाशवाणी व दूरदर्शन व अन्य सरकारी प्रचार माध्यमों से हुए प्रचार में जहाँ नरेंद्र मोदी जी का देश के किसानों की भलाई के लिए किए गए कार्यों के लिए बहुत जबरदस्त अभिनंदन किया गया वहीं चौधरी चरण सिंह जिनके नाम पर आज किसान दिवस मनाया जा रहा है और जो भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं और जिनको किसानो का मसीहा कहा जाता है, उनके नाम का उल्लेख किया जाना भी उचित नहीं समझ गया जो की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है इस मामले की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि भाजपा के नेताओं को इस तरह से स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का अपमान करने से बचना चाहिए एक और तो उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया है जबकि दूसरी ओर आज शाम आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रचारित कार्यक्रमों में उनका नाम लेना भी मुनासिब नहीं समझ गया जो नींदनिय
है।
