जिला अधिकारी उदय राज। सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिहनगर से मुलाकात के उपरांत संगठन की तरफ से पत्र सोपा “संलग्न” है।
प्रतिनिधि मंडल में चंद्र सिंह रावत कार्यवाहक अध्यक्ष बीएस चौहान पी सी जोशी गौरी शंकर सिंह तथा एसके नैय्यर महासचिव उपस्थित थे।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी एवं प्रदेश महामंत्री जी पत्र का संज्ञान ले कर मंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव से कार्यवाही कराते हुए निर्देश जारी कराने का आह्वान किया


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

