रुद्रपुर,तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार


खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
हैरानी की बात है कि एक तरफ सरकार ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन देती रही और दूसरी तरफ नशे का कारोबार फैलता गया। सवाल है कि किसकी सांठगांठ से यह धंधा फल-फूल रहा है? राज्य के मैदानी क्षेत्र देहरादून हरिद्वार रुद्रपुर उधम सिंह नगर गांवों और कस्बों में स्थिति बहुत खराब बताई जाती है। योजनाएं बनाने और सिर्फ आश्वासन देने में समय बर्बाद करने के बजाय जरूरत इस बात की थी कि मादक पदार्थों पर पाबंदी लगाई जाती। समाज को भी इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन किसी के लिए यह कोई जरूरी काम नहीं था।
राज्य की सरकार भले ही नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने और इसके खिलाफ अभियान चलाने के दावे करती हो, लेकिन हकीकत यही है कि वहां भारी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में गहरे फंसते गए हैं। शहरों में इसकी लत तेजी से बढ़ी है। कई तरह के मादक पदार्थों का सेवन कोई नई बात नहीं है। मगर यहां के युवाओं में जिस तरह मादक पदार्थों के इंजेक्शन और ‘कैप्सूल’ लेने का चलन बढ़ा है, यह गंभीर चिंता की बात है।

