बिजली चोरी रोकने के साथ ही बिजली सप्लाई की एक एक यूनिट का हिसाब रखने को ट्रांसफार्मर और बिजली के फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
रुद्रपुर में भी लगेंगे स्मार्ट मीटर फिलहाल देहरादून से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ। ये स्मार्ट मीटर बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में असरदार साबित होंगे।
ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही ट्रांसफार्मर और फीडर को स्मार्ट मीटर से जोड़ रहा है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने कहा कि इन स्मार्ट मीटर से बिजली वितरण प्रणाली मजबूत होगी। विश्वसनीयता और पारदर्शिता में सुधार हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से न केवल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि यूपीसीएल को भी अपने संसाधनों का बेहतर प्रबन्धन करने का अवसर मिलेगा। आरडीएसएस योजना में 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे एनर्जी अकाउटिंग को बेहतर बनाने को कुल 59212 ट्रांसफार्मर और कुल 2602 फीडरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। कहा कि अभी तक प्रदेश भर में कुल 760 ट्रांसफार्मर और 1210 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
इन स्मार्ट मीटर से वास्तविक समय की ऊर्जा की गणना हो सकेगी। बिजली खपत का सटीक डाटा मिलेगा। इससे ट्रांसफार्मरों और फीडरों पर बिजली खपत को ट्रैक किया जा सकता है। दूर से भी पूरे सिस्टम की निगरानी की जा सकती है। बेहतर तरीके से लोड मैनेजमेंट किया जा सकता है। इससे ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर दबाव कम होगा। लाइन लॉस और ट्रांसफार्मर के फेलियर रेट को कम किया जा सकेगा। स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने उत्तराखंड में चल रही स्मार्ट मीटर की कवायद को उत्तराखंड के भोले भाले लोगों के खिलाफ सरकार की साजिश बताया है।
ललित जोशी ने मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि उत्तराखंड के लाखों परिवारों पर स्मार्ट मीटर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। सरकार बताए कि आखिर वर्तमान मीटर जो लोगों के घरों में हैं, उनमें ऐसी क्या खामी है जो सरकार ने ये मनमाना निर्णय लिया।
साफ है कि सरकार अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के मिशन में जुटी है। इसलिए आम जनता के हितों को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है और बांग्लादेश से बैरंग लौटी अडानी ग्रुप के लाखों स्मार्ट मीटरों की खेप को उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश के लोगों में खपाने की तैयारी की गई है।
जोशी ने कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो वह अडानी ग्रुप से स्मार्ट मीटर का अनुबंध सार्वजनिक करे और जनता को पूरे मामले से अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 400 रुपये के सिलिंडर को 1200 रुपये का बनाया गया है। ठीक वैसे ही बिजली बिल को भी बढ़ाने की तैयारी है, इसके लिए स्मार्ट मीटर को जरिया बनाया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने दो टूक कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के साथ हो रही स्मार्ट मीटर की इस मनमानी के खिलाफ वह आम आदमी के साथ हैं। सरकार की इस मनमानी का विरोध किया जाएगा।
ललित जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन के नाम पर हल्द्वानी समेत उत्तराखंड में बड़ा घोटाला हो रहा है। हल्द्वानी के सड़कें खोदी जा रही हैं। बगैर पानी वाले नल बिछाए जा रहे हैं। सरकार बताए कि इन नलों में पानी कहां से देगी। साफ है यह जनता को भरमाने और बजट को खपाने का मिशन है।

