विधायक पिछले सात सालों में अपने गांव के विधालय में ठीक नहीं कर पाया उनसे उम्मीद करना अपने बच्चों के साथ धोखा देने जैसा है पनेरु

Spread the love

   28/8/2024पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने भाजपा विधायक श्री राम सिंह कैड़ा पर भीमताल विधानसभा क्षेत्र आम जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हैं आदर्श प्राथमिक विद्यालय खनरुयू 53 में बच्चे हैं मानका अनुसार चार अध्यापकों की आवश्यकता है लेकिन है एक अध्यापक जिससे ग्रामीण क्षेत्र बच्चे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है जो विधायक पिछले सात सालों में अपने गांव के विधालय में ठीक नहीं कर पाया उनसे उम्मीद करना अपने बच्चों के साथ धोखा देने जैसा है पनेरु कहा है कि शीघ्र ही शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव एवं विधायक का पुरे क्षेत्र वासियों की ओर से धेराव तथा उक्त समस्या का हल होने तक कार्यक्रम जारी रहेगा क्योंकि पहाड़ के नाम शासन करने वाले आने वाली पीढ़ी के साथ धोखा कर रहे हैं पुरे भीमताल विधानसभा क्षेत्र मे शिक्षा स्वास्थ्य सड़क का बुरा हाल है जिसका समाधान विधायक जी को कराना होगा वरना इसका खामियाजा भुगतना होगा कि किसी भी हालत में अव जनता गुमराह होने वाली नहीं है
हरीश पनेरू पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love