लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैली रोड शो कर रही हैं. इसके लिए पार्टियां अपने अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए भेज रही हैं. कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.

Spread the love

इस सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. बता दें कि उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कांग्रेस राज्य में अपने स्टार प्रचारकों के जरिे ताबड़तोड़ रैलियां रो शो करने जा रही है.

Hindustan Global Times/ प्रिंट मीडिया:
शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

राहुल गांधी की हरिद्वार अल्मोड़ा में 9 अप्रैल को रैली

उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भी जगह दी है. 9 अप्रैल को राहुल गांधी हरिद्वार अल्मोड़ा में चुनावी रैली करेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के कुल 30 नेताओं के नाम शामिल हैं.

उत्तराखंड में कांग्रेस के ये नेता करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, जितेंद्र सिंह, सलमान खुर्शीद, गुरदीप सिंह सप्पल, अलका लांबा, अमरिंद्र सिंह राजा का नाम भी शामिल है. कांग्रेस राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैली करेगी.


Spread the love