पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अखण्ड महानाम संकीर्तन महायज्ञ में की भागीदारी, धार्मिक आयोजनों को बताया समाज का मार्गदर्शक रूद्रपुर, संजय नगर महतोष से विशेष रिपोर्ट

Spread the love

धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में सद्भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है—इसी भावना के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम संजय नगर महतोष में आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन महायज्ञ में भाग लिया। उनके आगमन पर श्रद्धालुओं और आयोजकों ने पारंपरिक रीति से स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर ठुकराल ने भावपूर्ण कीर्तन का श्रवण किया, और संपूर्ण क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। संकीर्तन मण्डलियों की उपस्थिति और उनके मनोहर प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। कीर्तन की स्वर लहरियों में डूबे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में लीन दिखे।

पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा,

धार्मिक आयोजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले स्तंभ हैं। इन आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारा और सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है। विशेष रूप से युवाओं को अपने मूल संस्कारों और सनातन संस्कृति से जुड़ने का अमूल्य अवसर मिलता है।”

उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें समाज को सशक्त बनाती हैं और लोगों को अध्यात्म की ओर प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच ठुकराल ने आत्मीय संवाद भी किया और जनभावनाओं से रूबरू हुए।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विप्लव विश्वास, विजय वाजपेयी, रामकुमार गुप्ता, ललित बिष्ट, सुभाष, मनी मोहन, हर्षित, प्रीतिश बाला, रघुराज राय, दयाल सिकदार, विश्वजीत, शंकर विश्वास, गोविंद मालाकार, मेघ्ज्ञनाथ बनिक, मिट्टू मण्डल, चिंटू, पियूष्ज्ञ, हराधन, खोकन आदि प्रमुख रहे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से विशेष रहा, बल्कि इससे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की जनभावनाओं से जुड़ी छवि भी पुनः उजागर हुई। क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें एक बार फिर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय, जनोन्मुखी और संस्कृति-संरक्षक नेता के रूप में देखा।

यदि आप चाहें तो मैं इस रिपोर्ट को 1500 शब्दों तक विस्तारित कर सकता हूँ, जिसमें ठुकराल के सामाजिक योगदान, उनके पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और इस कार्यक्रम की ऐतिहासिकता पर और गहराई से प्रकाश डाला जा सकता है।


Spread the love