इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने पीछे से ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां ई-रिक्शा चालक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उपचार के दौरान गर्भवती महिला समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं एक महिला को हल्द्वानी रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान उस महिला की भी मौत हो गई।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
जानकारी के अनुसार, भूरारानी निवासी 25 साल की ज्योति पत्नी रविन्द्र गर्भवती थी। मंगलवार रात ज्योति को अचानक पेट में तेज दर्द उठने लगा। इस पर परिवार की अन्य महिलाएं सुभाष नगर निवासी, उर्मिला, विभा, कांति देवी और भूरारानी निवासी ललिता ई-रिक्शा चालक मनोज के साथ ज्योति को जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने बताया कि अभी डिलीवरी में एक दिन का समय है।
परिजनों के मुताबिक, यहां से जांच और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर जाने को कहा। सभी लोग बुधवार तड़के 3 बजे ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान अटरिया रोड के पास नैनीताल हाईवे पर गलत दिशा से आ रही यूपी नंबर की कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में भूरारानी निवासी 25 वर्षीया गर्भवती ज्योति पत्नी रविन्द्र, 42 साल की उर्मिला, 36 साल की विभा और ई-रिक्शा चालक मनोज की मौत हो गई है।
हादसे में 38 साल की कांता देवी और 36 साल की ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक का बरेली और दूसरे का रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।