डरबन से लेकर मेलबर्न और अब क्रिकेट के सबसे नए वेन्यू न्यूयॉर्क में भी टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान नहीं टिक पाया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया.

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

इसके साथ ही टीम इंडिया का अगले दौर में पहुंचना लगभग पक्का हो गया, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 119 रन बनाए थे लेकिन टीम इंडिया की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान से ये रन भी नहीं बन पाए और उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

पहली बार न्यूयॉर्क भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर बहुत उत्साह था लेकिन पिच की टेंशन ने पहले ही हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीदें कम कर दी थीं. फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के शुरुआती 3 ओवरों के अंदर आउट होने के साथ ही बड़े स्कोर के चांस और भी कम हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली पहली बार सिर्फ 4 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए. वहीं कप्तान रोहित ने पहले ओवर में छक्का जरूर जमाया लेकिन तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें भी आउट कर दिया.

सिर्फ 19 रन पर दोनों ओपनरों के गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर प्रमोट किया और इसका कुछ फायदा हुआ. अक्षर और ऋषभ पंत ने मिलकर 30 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को उबारा. अक्षर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे.

भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी।

14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान को छह गेंद में 18 रन की जरूरत है। 19वें ओवर के आखिरी गेंद पर बुमराह ने इफ्तिखार को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराया। अर्शदीप आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पहली ही गेंद पर इमाद वसीम को पंत के हाथों कैच आउट कराया।
पाकिस्तान को दो ओवर में 21 रन की जरूरत है। फिलहाल इमाद वसीम और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं। 19वें ओवर में बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट पर 100 रन है।
पाकिस्तान को 88 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। 17वें ओवर में हार्दिक ने शादाब खान को पंत के हाथों कैच कराया। फिलहाल इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन है। उन्हें 18 गेंद में 30 रन की जरूरत है।
पाकिस्तान को आखिरी चार ओवर में 35 रन की जरूरत है। फिलहाल इमाद वसीम और शादाब खान क्रीज पर हैं। मैच रोमांचक स्थिति में है। डेथ ओवर में भारत के तेज गेंदबाज गेंदबाजी करते दिखेंगे।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड
पाकिस्तान को 80 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 44 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल शादाब खान और इमाद वसीम क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान को 73 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने फखर जमां को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके। बाबर और उस्मान भी पवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल इमाद वसीम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन है। उन्हें 42 गेंद में 47 रन की जरूरत है।
पाकिस्तान को 11वें ओवर में 57 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने उस्मान खान को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 13 रन बना सके। फिलहाल फखर जमां और रिजवान क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 66 रन है।
10 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। फिलहाल रिजवान 27 और उस्मान 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को अब 60 गेंद में 63 रन की जरूरत है। इससे पहले बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, शिवम दुबे ने रिजवान का आसान कैच छोड़ दिया था।
पावरप्ले खत्म हो चुका है। छह ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान खान और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। इससे पहले बुमराह ने बाबर को पवेलियन भेजा था। वह 13 रन बना सके थे।
पाकिस्तान को 26 के स्कोर पर पहला झटका। पांचवें ओवर में बुमराह ने बाबर आजम को स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। बाबर 13 रन बना सके। फिलहाल उस्मान खान और रिजवान क्रीज पर हैं। शिवम दुबे ने रिजवान का आसान कैच छोड़ा था। तब रिजवान सात रन बनाकर क्रीज पर थे।
पाकिस्तान ने तीन ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। तीसरे ओवर में शिवम दुबे ने बुमराह की गेंद पर रिजवान का आसान कैच छोड़ दिया। तब रिजवान ने सात रन बनाए थे। इसके बाद अगले ओवर में सिराज से बाबर का मुश्किल कैच छूट गया।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत हो चुकी है। पहले ओवर में नौ रन बने। अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से पहला ओवर डाला। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने आए हैं।
भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम, मध्य क्रम सबकुछ फेल रहा। आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों के कुछ रन की बदौलत भारत 119 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा।

रोहित शर्मा 13 रन, विराट कोहली चार रन, अक्षर पटेल 20 रन, सूर्यकुमार यादव सात रन, शिवम दुबे तीन रन, हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल सके। वहीं, अर्शदीप सिंह नौ रन बनाकर रन आउट हुए। सिराज सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।
भारत को 18वें ओवर में हारिस रऊफ ने लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को इमाद वसीम के हाथों कैच कराया। हार्दिक सात रन बना सके। वहीं, बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर नौ विकेट पर 113 रन है। फिलहाल सिराज और अर्शदीप क्रीज पर हैं।
17 ओवर के बाद भारत ने सात विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए हैं। फिलहाल अर्शदीप सिंह नौ रन और हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही है।
भारत ने 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद आमिर ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा। पंत ने 31 गेंद में छह चौके की मदद से 42 रन बनाए। वहीं, जडेजा खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह क्रीज पर हैं।
14वें ओवर में 95 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। सूर्यकुमार यादव के बाद शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए। सूर्या सात रन और शिवम दुबे नौ गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। शिवम का कैच नसीम शाह ने अपनी ही गेंद पर लपका। फिलहाल हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन है।
भारत को 12वें ओवर में 89 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मात्र सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने मोहम्मद आमिर के हाथों कैच कराया। सूर्या ने पंत के साथ 31 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल शिवम दुबे और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 90 रन है।
10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव पांच रन और ऋषभ पंत 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 20+ रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले पंत ने अक्षर के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी निभाई थी। भारत को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो पंत को बड़ी पारी खेलनी होगी। इससे पहले विराट कोहली चार रन, रोहित शर्मा 13 रन और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए थे। नसीम ने विराट-अक्षर को पवेलियन भेजा था। वहीं, शाहीन ने रोहित को आउट किया था।
आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। नसीम शाह ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड किया। वह 18 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। यह टी20 विश्व कप में नंबर चार पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं। अक्षर और पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन है।
पावरप्ले खत्म हो चुका है। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है। फिलहाल ऋषभ पंत 15 और अक्षर पटेल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 30+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
पांच ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 38 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत चार और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 19 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित शर्मा 13 और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित को शाहीन और कोहली को नसीम ने आउट किया।
भारत को 19 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया और बड़ा झटका दिया। रोहित 13 रन बना सके। फिलहाल ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 20 रन है।
भारत को 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मैच के फिर से शुरू होते ही दूसरी ही गेंद पर नसीम शाह ने विराट कोहली को उस्मान खान के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल ऋषभ पंत और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। पहले ओवर में शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी की थी और रोहित ने उस ओवर में एक छक्का लगाया था और आठ रन बटोरे थे। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है।
मैच फिर से शुरू हो चुका है। नसीम शाह दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने कवर ड्राइव पर शानदार चौका लगाया। ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई है और 20-20 ओवर का मैच हो रहा है।
रात साढ़े नौ बजे मैच शुरू होगा। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया और थोड़ी देर में शुरू करने के निर्देश दिए। बारिश रुक चुकी है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारी संख्या में फैंस पहुंचे हैं। अभी तक एक ओवर का खेल हुआ है और भारत ने बिना विकेट गंवाए आठ रन बनाए हैं।
बारिश रुक चुकी है। मैदान से कवर्स हटाए गए हैं। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया। यह देखना होगा कि ओवर्स में कटौती होती है या नहीं। फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। रोहित ने बारिश के खलल से पहले शाहीन अफरीदी की गेंद पर लेग साइड में शानदार छक्का लगाया था।
एक ओवर के खेल के बाद फिर बारिश शुरू हो गई है। रोहित ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में लेग साइड में शानदार छक्का लगाया। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है। बारिश की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई थी। तब साढ़े आठ बजे मैच शुरू करने की तैयारी थी। हालांकि, टॉस के तुरंत बाद फिर बारिश हुई और मैच रात आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ। अब एक ओवर के बाद फिर से बारिश हुई और मैच को रोक दिया गया है। बहुत तेज बारिश हो रही है। पिच को कवर्स से ढका गया है।
मैच की शुरुआत हो चुकी है। रोहित ने पहले गेंद पर स्ट्राइक लिया और लेग में खेलकर पहली ही गेंद पर दो रन लिया। शाहीन अफरीदी पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं। तीसरी गेंद पर रोहित ने लेग साइड में शानदार छक्का लगाया। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए आठ रन है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड
मैच की शुरुआत अब रात आठ बजकर 50 मिनट पर होगी। पहले यह मैच रात साढ़े आठ पर शुरू होना था। हालांकि, टॉस के बाद फिर बारिश हुई और यह साढ़े आठ से शुरू नहीं हो सका। अब आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा और 20-20 का ही होगा। ओवर में कोई कटौती नहीं की गई है। भारतीय टीम इस ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बैटिंग करेगी।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में फिर से बारिश शुरू हो चुकी है। पिच को कवर्स से ढका गया है। साढ़े आठ बजे मैच शुरू होना था, लेकिन अब इसमें और देरी हो सकती है। सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा चुके हैं। यह एक ऐसी खबर है जो फैंस के चेहरे पर उदासी ला सकता है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में फिलहाल बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन पिच को कवर्स से ढका गया है। ओवरकास्ट कंडीशन हैं और तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिल सकती है। साढ़े आठ बजे मैच शुरू होना है। यह देखने वाली बात होगी कि पहले ही आधे घंटे की देरी झेल चुका यह मैच समय से शुरू होता है या नहीं।
न्यूयॉर्क में इस मैच से पहले तक इस विश्व कप में चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से एक मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। बाकी तीन मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीमों ने तीन बार चेज करने का फैसला लिया है। सिर्फ एक मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और उन्हें हार मिली थी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बाबर ने कहा कि ओवरकास्ट कंडीशन है और उनके चार तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे। कप्तान बाबर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। इमाद वसीम की वापसी हुई है। आजम खान को बाहर किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा- हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या है, इसका अंदाज़ा लगाना होगा। उन खेलों से हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिली है। हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है और फिर हमारे पास बचाव के लिए गेंदबाजी इकाई है। विश्व कप में हर मैच महत्वपूर्ण है, आप सिर्फ दिखावा नहीं कर सकते। कुछ भी हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में बारिश ने खलल डाला और इसकी वजह से टॉस में देरी हुई। फिलहाल अंपायर्स ने मैदान कर्मियों से बात कर नया अपडेट दिया है। अब रात आठ बजे टॉस होगा। वहीं, रात ,साढ़े आठ बजे मैच की शुरुआत होगी। यानी आधे घंटे की देरी से मैच की शुरुआत होगी। ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में टॉस से ठीक पहले बारिश हुई। फिलहाल मैदान के ऊपर बादल मंडरा रहे हैं। ओवरकास्ट कंडीशन है। मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई है। हालांकि,अब बारिश रुक चुकी है। पिच को अब भी कवर्स से ढका है। अंपायर्स ने काफी देर तक रोहित और बाबर से बात की। पौने आठ बजे अंपायर्स फिर से पिच का निरीक्षण करेंगे।

रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा। भारत के मैच के एक दिन बाद आईसीसी को पिच को लेकर तमाम आशंकाओं के निवारण के लिए बयान जारी करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम अभी तक नासाउ स्टेडियम में नहीं खेली है। पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम बृहस्पतिवार की रात ही यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका नहीं मिल सका है जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। भारत से हारने पर सुपर आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।
भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंच गई है। दोनों ही टीमें सकारात्मक अंदाज में दिखीं। अमेरिका के खिलाफ उलटफेर के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार खेले गए टी20 विश्व कप टीम में शामिल सात चेहरों को इस बार भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। पिछली बार ऋषभ पंत के साथ विकेटकीपर के तौर पर शामिल रहे दिनेश कार्तिक और केएल राहुल को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम में चार स्पिनरों को मौका मिला है, लेकिन टीम के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। राहुल की तरह अश्विन भी पिछली बार टीम का हिस्सा थे। राहुल और अश्विन के अलावा दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस बार मौका नहीं मिला है। ये पांचों खिलाड़ी 2022 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

2022 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह।

2024 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
2022 टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम से इस बार की पाकिस्तान टीम काफी बदली हुई है। 2022 के आठ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पाकिस्तान की 2024 टी20 विश्व कप टीम में 2022 संस्करण के सात खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान बाबर के अलावा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ हैं। वहीं, तब की टी20 विश्व कप टीम में शामिल रहे विकेटकीपर मोहम्मद हारिस, शान मसूद, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद हसनैन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। मौजूदा टी20 विश्व कप टीम में मोहम्मद हारिस के रिप्लेसमेंट आजम खान हैं। आजम रिजवान के बैकअप होंगे। वहीं, सैम अयूब, फखर जमां, उस्मान खान, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर और अब्बास अफरीदी अन्य खिलाड़ी हैं जो इस साल के टूर्नामेंट के लिए टीम में चुने गए हैं।

2022 टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, खुशदिल शाह, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, आसिफ अली।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

2024 टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान),अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था। यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल नौ जीत हासिल की है।
भारत और पाकिस्तान टी20 प्रारूप में 596 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमें इस प्रारूप में 23 अक्तूबर 2022 को भिड़ी थीं। टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद 2023 में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले, लेकिन तीनों वनडे प्रारूप के थे। दो बार भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में आमने-सामने आईं, जबकि एक बार वनडे विश्व कप में आमना-सामना हुआ। भारत ने दो मैच जीते थे, जबकि एशिया कप का एक मैच बेनतीजा रहा था।
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।


Spread the love