Google Pixel March 2025 Feature Drop: अगर आपके पास Google Pixel फोन है, तो यह खबर आपके लिए है! Google ने मार्च 2025 का नया Pixel Feature Drop जारी कर दिया है, जिसमें कई दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं।

Spread the love

इस बार अपडेट में AI की ताकत को और बढ़ाया गया है, जिससे आपका फोन पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित हो गया है। खास बात यह है कि अब Pixel फोन आपकी भाषा को खुद पहचानकर जवाब देगा और स्कैम मैसेज को रियल-टाइम में डिटेक्ट करेगा। अगर आप Pixel Fold यूजर हैं, तो नए कैमरा फीचर्स भी आपका एक्सपीरियंस बेहतर बना देंगे। आइए जानते हैं इस अपडेट की पूरी डिटेल।

Google के मार्च 2025 Pixel Feature Drop में क्या नया है?

Google ने मार्च 2025 का नया Pixel Feature Drop जारी किया है। इसमें कई नए AI फीचर्स, सुरक्षा अपडेट और फोन के इस्तेमाल को आसान बनाने वाले सुधार शामिल हैं। यह अपडेट खासतौर पर Pixel 9 सीरीज के लिए बनाया गया है और Android 15 पर काम करता है। इसे धीरे-धीरे सभी योग्य फोन तक पहुंचाया जाएगा और अगले कुछ हफ्तों में सभी को मिल जाएगा। इस अपडेट के जरिए Google ने अपने स्मार्टफोन्स को और ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की कोशिश की है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)


Spread the love