रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से आज नगर निगम रुद्रपुर द्वारा एक विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “आज हम जिस आजादी का जश्न मना रहे हैं, वह हमारे वीर क्रांतिकारियों की बलिदानी और उनके अनगिनत संघर्षों की देन है। हमें उनके संघर्षों को कभी नहीं भूलना चाहिए और इस आजादी की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में जिला अधिकारी उदयराज सिंह, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी, एसडीएम मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश दुर्ग पाल, सहायक नगर आयुक्त शिप्रा जोशी समेत विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर




