गांधी पार्क रूद्रपुर में हिंदू धर्म जागरण मंच एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का भव्य आयोजन से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । हनुमान चालीसा का पाठ के उपरांत विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में भगवान राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे। हनुमान चालीसा का पाठ क्यों करना चाहिए मंच के माध्यम से बताया कि पवन पुत्र हनुमान सभी भक्तों का डर को दूर भगाएं – अगर आप रोज सुबह उठकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का डर नहीं सताता है और उसे भय से मुक्ति मिल जाती है. नकारात्मकता होती है दूर – नियमित रूप से सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

Spread the love

कार्यक्रम मे उपस्थित संत समाज-

स्वामी उमेशानंद जी, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान
स्वामी चैतन्यपुरी जी,मंदिर मनकामेश्वर
स्वामी रमेश वशिष्ठ जी,सिद्धेश्वर बाला जी मंदिर
स्वामी राजेंद्र जी,तुलसीधाम
स्वामी सर्वमंगल जी, इस्कॉन मंदिर
राजदेव भारद्वाज,गायत्री परिवार
बाई जी अनंत प्रेम आश्रम
बाई जी आनंदपुर आश्रम

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, शैल ग्लोबल टाइम्स ।अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड ।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी।
अशोक जायसवाल, लक्ष्मी नारायण,जितेंद्र कुमार, समरपाल सिंह, बरीत सिंह, शिव अरोरा, मुकेश पारेख, अंजुल त्यागी, योगेश वर्मा, विशाल खेड़ा,मनीष अग्रवाल, राजकुमार खानीजो, धीरेन्द्र भट्ट,मानस जायसवाल, राहुल तिवारी, मनोज मित्तल,नीरज त्यागी, रमेश जोशी

दोहा
श्रीगुरु चरन सरोज रज, निजमन मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

चौपाई
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।
राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।
महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।

हनुमान चालीसा कार्यक्रम मुख्य रुप से उपस्थित लोगों में अशोक जायसवाल, लक्ष्मी नारायण,जितेंद्र कुमार, समरपाल सिंह, बरीत सिंह, शिव अरोरा, मुकेश पारेख, अंजुल त्यागी, योगेश वर्मा, विशाल खेड़ा,मनीष अग्रवाल, राजकुमार खानीजो, धीरेन्द्र भट्ट,मानस जायसवाल, राहुल तिवारी, मनोज मित्तल,नीरज त्यागी, रमेश जोशी

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, शैल ग्लोबल टाइम्स ।अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड ।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी।

Spread the love