हरिद्वार। एक व्यक्ति के गंगनहर में डूबने की सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर घंटों तक उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच पता चला कि व्यक्ति अपने घर पर मौजूद है।

Spread the love

पुलिस दौड़कर उसके घर पहुंची। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि डूबने के दौरान उसने हाथ-पांव चलाए और आगे जाकर वह पानी के बहाव से किसी तरह बाहर आ गया था। इसलिए उसकी जान बच गई। तब पुलिस व स्वजनों ने राहत की सांस ली।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

पुलिस के मुताबिक, ग्राम मयल ब्लॉक पोखडा थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी सोहन सिंह रावत यहां अपने बेटे के पास शिवलोक कॉलोनी में आए हुए थे। शनिवार की शाम वह अपने बेटे पुनीत व साथी रोहन के साथ गोविंदपुरी घाट पर नहाने गए थे। तैरकर नहर पार करते समय सोहन सिंह का कुछ पता नहीं चला। जिससे स्वजन घबरा गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के गोताखाेरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी तुरंत मौके पर पहुंचे और जल पुलिस को बुलाया। पुलिस के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटे तलाश करने के बाद भी सोहन रावत का कुछ पता नहीं चला। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सोहन सिंह रावत अपने घर माैजूद है। पुलिस ने शिवलोक पहुंचकर सोहन सिंह रावत से बातचीत की।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगनहर पार करने के दौरान सोहन सिंह डूबने लगा था। लेकिन हाथ पांव चलाने पर काफी दूर जाकर वह बाहर निकल आया और घर पहुंच गया।


Spread the love