फैक्टरी लगाने के लिए जमीन खरीदने के मामले में 29 लाख रुपये की ठगी के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर बृजपाल को हरिद्वार पुलिस उठाकर ले गई। पल्लवपुरम पुलिस के साथ टीम यहां रुड़की रोड स्थित डोरली में आवास पर पहुंची और काफी हंगामे के बीच आरोपी को पकड़कर ले गई।

Spread the love

29 लाख रुपये की ठगी के आरोपी प्रॉपर्टी डॉलर पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सोमदत्त ने रुड़की रोड कृष्ण नगर डोरली निवासी प्रॉपर्टी डीलर बृजपाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। इसमें आरोप है कि फैक्टरी लगाने और जमीन खरीदने के नाम पर गुमराह कर लाखों की ठगी की गई।

इसी मामले में हरिद्वार एसओजी प्रभारी रंजीत सिंह के नेतृत्व में सोमवार देर रात टीम बृजपाल के आवास पर पहुंची और उसे दबोच लिया। परिजनों ने हंगामा किया तो पहले उसे मोदीपुरम चौकी लाया गया और फिर टीम हरिद्वार लेकर चली गई। मोदीपुरम चौकी प्रभारी सूरजपाल का कहना है कि बृजपाल के खिलाफ 29 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

Hindustan Global Times, journalist from Uttarakhand

मुजफ्फरनगर के होटल में की मीटिंग
हरिद्वार एसओजी प्रभारी रंजीत सिंह के मुताबिक, बृजपाल सिंह ने पूरा गैंग चला रखा है। उन्होंने फैक्टरी लगाने के लिए जमीन देखी। बृजपाल खुद फैक्टरी के मालिक बन गए और उनकी पत्नी मालकिन बन गई। इस डील के सिलसिले में मुजफ्फरनगर के एक होटल में मीटिंग भी की गई। इसी गैंग ने पीड़ित सोमदत्त से 29 लाख रुपये हड़प लिए। पिछले कई माह से उसे अलग-अलग तर्क देकर गुमराह किया जाता रहा। यह खेल सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।


Spread the love