
80 के दशक में नगला की बहू बनकर आई दीपा बिष्ट के दो पुत्र एनडीए क्वालिफाइड करने के बाद थल सेना व जल सेना में अधिकारी के रूप में कर रहे हैं सरहद की रक्षा, वही ऐसे एक दर्जन परिवार द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 ,1965, 1971 और कारगिल युद्ध में भी दिखा चुके हैं अपना दम, जनहित याचिका के द्वारा इन्हें नेस्तनाबूत करने की चल रही है तैयारी, क्या कुछ कहां दोएल आर्मी अफसर की मां ने, छलक रहा है दर्द,। आधा दर्जन राज्य आंदोलनकारी के परिवार अपने को कोस रहे हैं, राज्य आंदोलन में नगला उधम सिंह नगर का रहा है केंद्र बिंदु,




