हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट,आरोपियों के रुद्रपुर ठिकाने से नकली कागजात, मोहरें बरामद
I
Iउत्तराखंड एसटीएफ और जम्मू पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

Spread the love

Iआरोपियों के रुद्रपुर ठिकाने से नकली कागजात, मोहरें बरामद
I
Iउत्तराखंड एसटीएफ और जम्मू पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

नार्को आतंकी माड्यूल के उत्तराखंड कनेक्शन का खुलासा, रुद्रपुर से दो आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के नार्को आतंकी माड्यूल का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है। जम्मू कश्मीर में पकड़े गए नार्को आतंकी माड्यूल के कुख्यात आतंकियों के नेटवर्क में शामिल दो आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने ही नार्को आतंकी माड्यूल के आतंकियों को फर्जी नंबर प्लेट, आईडी और कागजात उपलब्ध कराए थे। इनके कब्जे से एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में नकली कागजात, मोहरें और इन्हें बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
I
I
I
Iउत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में करोड़ों रुपये की 34 किलोग्राम कोकीन के साथ दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी उत्तरी कश्मीर से कोकीन को पंजाब ला रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला कि जब्त कोकीन सीमा पार से लाई जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने फर्जी कागजात और फर्जी वाहन के नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी के पंजाब स्थित घर से 38 फर्जी नंबर प्लेट, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाणपत्र, नकली पासपोर्ट, 5.30 करोड़ रुपये नकद और एक अवैध रिवाल्वर बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि यह फर्जी कागजात और नंबर प्लेट उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में बनाए गए थे।
I
Iएसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ से इनपुट साझा किया था। इसके बाद उन्होंने गहन जांच करने के लिए एसटीएफ की कुमायूं इकाई को निर्देश दिए थे। सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया। 20 दिनों की जांच में नार्को आतंकी माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को चिह्नित किया गया। जिसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑप्रेशन ऊधमसिंह नगर में चलाया गया। आरोपियों के संभावित कई ठिकानों पर दो दिन तक छापा मारा गया और रुद्रपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में फर्जी कागजात, मोहरें, उनको बनाने के उपकरणों बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान कृष्ण पाल और दीपचंद निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर जिला रामपुर के रूप में हुई है।
I
I
I
I————————————————————
I
Iजम्मू में पकड़े गए आतंकियों के संपर्क में कई सालों से थे दोनों
I
I
I
Iएसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दोनों पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों के संपर्क में थे। वह फर्जी कागजात और नंबर प्लेट आदि का धंधा कई वर्षों से कर रहे हैंं। दोनों आरोपी विगत एक साल से रुद्रपुर में यह धंधा चला रहे थे। इसके लिए उन्होंने किराए पर दुकान ली थी। दुकान वह प्रिंटिंग प्रेस के नाम से चलाते थे। इसकी आड़ में फर्जी दस्तावेज, नंबर प्लेट और अन्य कागजात तैयार करते थे।
I
I——————————————————————————-
I
I
I
Iअन्य आतंकी संगठनों से कनेक्शन तलाश रही एसटीएफ
I
Iरुद्रपुर से पकड़े गए दोनों आरोपियों के सीमा पार या जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन से भी तार जुड़े होने की आशंका है। एसटीएफ इसकी जांच में जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की ओर से बनाए गए फर्जी कागजात गैर कानूनी रूप से कहां-कहां इस्तेमाल किए गए हैं इसकी जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इनका संपर्क सीधे आतंकी माड्यूल से था या किसी के माध्यम से वह आतंकियों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराते थे।I


Spread the love