हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, journalist from  Uttarakhand

Spread the love

सफारी के बाद मुख्यमंत्री देहरादून (Dehradun) वापस लौट गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उनका घूमने का नहीं मुख्य रूप से सीटीआर में समीक्षा करने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री धामी बीती गुरुवार की शाम को पिथौरागढ़ से रामनगर पहुंचे थे। उन्होंने नाइट स्टे सांवल्दे स्थित एक रिसोर्ट में किया। शुक्रवार (आज) सुबह वह सात बजे कार्बेट पार्क (Corbett Park) के झिरना जोन में जंगल सफारी के लिए रवाना हो गए।

सीएम ने ढेला गेट से की जिप्सी की सवारी

सीएम धामी रिसोर्ट से ढेला गेट तक बंद गाड़ी में गए। ढेला गेट से वह सफारी के लिए जिप्सी में सवार हो गए। रास्ते में ही मुख्यमंत्री को दो बाघ दिख गए, जिसमें से एक बाघ किसी जानवर का शिकार करते हुए तो दूसरा बाघ टहलते हुए दिखा।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, journalist from Uttarakhand

मुख्यमंत्री ने जंगल सफारी के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद

जंगल में सफारी के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। दस बजे करीब वह झिरना से बाहर आ गए। इस दौरान राइंका ढेला के छात्र को उन्होंने सरदार भगत सिंह की मिट्टी से मूर्ति बनाने के लिए सम्मानित भी किया। इसके बाद वह रिसोर्ट चले गए। रिसोर्ट से एक घंटे बाद वह हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, नगर अध्यक्ष मदन जोशी, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।


Spread the love