

ये सभी टूरिस्ट नोएडा की निजी कंपनी में कार्यरत थे और घूमने आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार, एक टेम्पो ट्रैवलर नैनीताल के कालाढूंगी के पास हादसे का शिकार हो गई. बस प्रिया बैंड के पास यह हाईवे पर पलट गई. गनीमत रही कि पटलने के बाद ट्रैवलर पैराफीट से टकरा गई. वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से एचसीएल कंपनी के कर्मचारी नैनीताल घूमने आए थे. जब सभ पंगोट से लौट रहे थे, तभी नैनीताल कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास इसके ब्रेक फेल हो गए और ट्रैवलर रोड में ही पलट गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम, नैनीताल ने मामली की पुष्टि की है. बताया कि हादसे की जांच की रही है.
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड
बताया जा रहा है कि नोएडा (यूपी) के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी है,. यहां के 21 कर्मचारियों का दल शनिवार को नैनीताल घूमने आया था. दल में 14 युवक और सात युवतियां शामिल थीं. रविवार शाम सभी नोएडा लौट रहे थे कि करीब साढ़े पांच बजे कालाढूंगी से करीब छह किलोमीटर पहले प्रिया बैंड के पास ट्रेंपो ट्रैवलर बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सयोनी दुबे (28) और जया शाक्य (23) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से दब गए थे. पुलिस ने गाड़ी काटकर शव बाहर निकले हैं.
चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलटी. एसओ नंदन रावत ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. सभी मामूली घायल हैं. मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल सवारों की पहचानशिखा, अभिरोम, छवि , प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर , प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार चालक के रूप में हुई है.

