हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंड रुद्रपुर जाट महासभा द्वारा किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह जी जयंती को किसान दिवस के रूप 23 दिसंबर दिन शनिवार को आज रुद्रपुर नगर निगम के हाल में संपन्न हुआ

Spread the love

रुद्रपुर जाट महासभा द्वारा किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह जी जयंती को किसान दिवस के रूप 23 दिसंबर दिन शनिवार को आज रुद्रपुर नगर निगम के हाल में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्री शिव अरोरा जी रहे अध्यक्षता वरिष्ठ प्रचारक स्नेह पाल जी ने की

कार्यक्रम के संयोजक उपेंद्र चौधरी थे विशिष्ट अतिथि डॉ देवेन्द्र सिंह,गुलाब सिरोही,चौधरी हरवीर सिंह,विनोद फोगाट आदि समस्त कार्यकारिणी के लोग मंचा सीन रहे कार्यक्रम का संचालन चौधरी पुष्पेनदर सिंह व सीखा चौधरी ने किया कार्यक्रम में 51 मेधावी बच्चो मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही 31 सीनयर सिटीजनों को साल ओढ़ाकर सभी वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला विधायक शिव अरोरा जी ने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति बहुत जल्द किसी चौराहे या पार्क में लगायी जाएगी इस अवसर पर चौधरी प्रदीप सांगवान जी,मनोज तोमर,दीपक लोहाच,विनोद सिरोही,धर्मेंद्र मलिक,अवधेश मलिक,मनोज चौधरी,संजीव अहलावत,बसंत सिरोही,संजय चौधरी आदि सेंकड़ों लोग कार्यक्रम में रहे

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love