उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि कुछ भगवा-धारी लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस की चौकी से बाहर बैठे थे।


अभय ने अपनी शिकायत वापस ले ली
हालांकि, बाद में उन्होंने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली जब पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो उन्हें सुरक्षा देगी। इस संबंध में सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में SHO, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वो समझ गए थे और उन्होंने शिकायत को और नहीं बढ़ाया।
यह भी पढ़ें – ‘चार साल तक रिलेशनशिप में था पर…’, महाकुंभ आए IITian बाबा ने बताया क्यों ‘अच्छी जिंदगी’ छोड़कर संन्यास का चुन लिया रास्ता?
हालांकि, घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अभय और निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में मौजूद अन्य ‘साधु-संत’ और एंकर-मीडियाकर्मी को जबदस्त बहस करते हुए देखा जा सकता है। बहस बढ़ता देख अभय स्टूडियो से बाहर जाने की कोशिश करते दिखते हैं। वायरल वीडियो में उन्हें गेट खोलने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें – ‘हार जाएगा इंडिया’, IIT बाबा की भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान से नहीं जीत पाएगा भारत
वीडियो में वो चाय की कप फेंकते भी दिख रहे हैं। वहीं, स्टूडियो में मौजूद अन्य लोग अभय से बहस करते और उन्हें टारगेट करते दिख रहे हैं। इधर, अभय इन सब से बचकर निकलते दिख रहे हैं। हालांकि, वो बाहर जाने में असफल दिख रहे हैं। एक प्वाइंट पर वे जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। वहीं, शो में आए अन्य गेस्ट उन्हें टारगेट करते दिख रहे हैं।
उन्होंने अभय पर पांखड करने का आरोप लगाया। इंडिया हार जाएगी वाली भविष्यवाणी पर उन्हें पाकिस्तान का एजेंट करार दिया। कुछ लोगों ने उन्हें मानसिक तौर पर बीमार बताया और अस्पताल जाने की सलाह दी। हालांकि, इस बीच अभय कभी जमीन पर बैठे तो कभी बाहर निकलने की कोशिश करते दिखे।

