जागरुक सप्ताह का पांचवें दिवस पर जरूरी संदेश की “महावारी – शर्म की नहीं गर्व की बात है

Spread the love

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

आज जागरूकता सप्ताह के पांचवे दिन पर बाज़पुर विकास खंड के महेशपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पिरामल फाउन्डेशन तथा उनके कॉलेब्रेटिव पार्टनर आन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कक्षा 6, 7,8 व 9 छात्राओं ( उपस्थित छात्राओं की संख्या 145) को मासिक धर्म एवं स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया। आन चैरिटेबल ट्रस्ट की _को – फाउंडर_ नमिता जी व आईआईएम काशीपुर के इंटर्न राहुल ,ऋगवेद पाठक ने एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के तहत पिरामल फाउंडेशन व विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसएन सिन्हा और सभी शिक्षकों की सहयोगता से कार्यक्रम को आयोजित किया। आन चैरिटेबल ट्रस्ट संवेदनशील विषयों पर समाज में खुलकर बात करने का प्रोत्साहन देती है।
गांधी फैलो संध्या सुबेदी, ने कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं को जागरुक किया की महावारी के दिनों में पोषण आहार लेना अनिवार्य है तथा उन दिनों मे स्वछता का ज्यादा खयाल रखना होता है। साथ ही यह भी बताया गया की सैनिटरी पैड को हर 4 से 5 घंटे में बदलना होता है । कार्यशाला खत्म होते ही छात्राओं को आन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सैनिटरी नैपकिन वितृत किया गया।
इस कार्यकर्म में पिरामल फाउन्डेशन से देवयानी यादव और शुऐब अहमद (प्रोग्राम लीडर) ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।


Spread the love