
राजेंद्र सिंह बिष्ट( रज्जी )देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी के प्रभारी एवंम कृष्ण कुमार आगरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित,
हल्द्वानी, देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने तत्काल प्रभाव से पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सम्मानित कारोबारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ( रज्जी )को महानगर हल्द्वानी का प्रभारी मनोनित किया है,बिष्ट को महानगर प्रभारी के साथ साथ प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य भी मनोनित किया गया है, एवंम सीनियर लीडर प्रमुख कंस्ट्रक्शन कारोबारी कृष्ण कुमार आगरी को महानगर का वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ ही इनको आजीवन सदस्य भी बनाया है,
दोनों के मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल,प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी,राकेश अग्रवाल,जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल,कार्यवाहक अध्यक्ष जिला हर्ष जलाल,मनोज खुल्बे, रमेश जोशी ,विनोद दानी ,श्याम सिंह नेगी, पी एस परिहार आदि ने बधाई दी है,
दोनों ने अपने मनोनयन पर संगठन का आभार प्रकट करते हुए संगठन हित मैं काम करने का संकल्प लिया,


