हल्की बारिश में कौशल्या कॉलोनी पानी से लबालब, घरों में घुस रहे हैं सांप

Spread the love

गंगापुर रोड रुद्रपुर स्थित कौशल्या एनक्लेव जो गंगापुर रोड की बड़ी कॉलोनी में शुमार है एक ही बारिश में पूरी तरफ से लबालब भर गई है कौशल्या में मंदिर से नीचे का हिस्सा पानी से पूरी तरह से भर गया है

कौशल्या के लोगों ने बताया कि बगवाड़ा रोड नेशनल पब्लिक स्कूल के बगल से कौशल्या फेस 1 को निकालने वाले नाले की सफाई न होने एवं नाले को कौशल्या की ओर खोले जाने से थोड़ी सी बारिश में ही यह क्षेत्र पानी से पूरी तरह से भर जाता है विगत सप्ताह बारिश में भी यह पूरी तरह से भर गया था क्षेत्र के लोगों द्वारा इस संबंध में नगर निगम एवं उप जिलाधिकारी रुद्रपुर को ज्ञापन भी दिया था जिसमें उनके द्वारा नाले की सफाई का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज की बारिश में फिर स्थिति बहुत खराब हो गई है पिछले वर्ष भी बारिश के मौसम में यह हिस्सा पूरी तरह से भर गया था बच्चों को स्कूल आने-जाने में बहुत परेशानी होती है मंदिर से नीचे की सभी गलियों में घुटने घुटने तक पानी भरा हुआ है कौशल्या निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि अति शीघ्र बगवाड़ा रोड से कौशल्या को निकालने वाले नाले को बंद किया जाए एवं बगवाड़ा रोड के समानांतर चलने वाले नाले की सफाई की जाए जिससे यह पानी कॉलोनी में ना घुस पाए

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर में


Spread the love