ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर में बाइक सवार किशोर को रोककर दो नाबालिगों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। इस मारपीट में वह अचेत हो गया। इस दौरान किशोर को उसके दादा और मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों से छुड़ाया।

Spread the love

रुद्रपुर आननफानन उसे निजी और सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन परिजन किशोर को बरेली के मनौना धाम ले गए और शव लेकर लौट रहे हैं।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

कृष्णा कालोनी निवासी मटरू लाल राठौर के पांच बेटे हैं। उनका मंझला बेटा भद्रावल राठौर परिवार के साथ कृष्णा काॅलोनी में रहकर किराना स्टोर चलाते हैं। भद्रावल के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा दीपक दुकान में हाथ बंटाता है। मटरू लाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे उनका पोता दीपक बाइक पर नमक के कट्टे लादकर दुकान छोड़ने जा रहा था। उनके घर की गली से निकल रहे दीपक की बाइक से दो लड़कों ने नमक के कट्टे खींचने की कोशिश की। इस पर दीपक ने ऐतराज जताया तो आरोपियों ने बाइक रूकवाकर पिटाई शुरू कर दी।

दीपक के चिल्लाने पर मोहल्ले की महिला उसे बचाने आई तो लेकिन आरोपी जमीन पर गिरे दीपक को पीटते रहे। दीपक के मुंह, पेट के साथ ही प्राइवेट पार्ट पर भी लातें मारी गई और गला दबाने की कोशिश की गई। बताया कि इस पर वे वहां पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। सड़क पर अचेत पड़े दीपक को तीन निजी अस्पतालों और जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। इस पर बच्चे को परिजन मनौना धाम ले गए, लेकिन उन्होंने भी जीवित नहीं होने की बात कह दी। इसके बाद परिजन शव को लेकर रुद्रपुर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही एसएचओ मोहन चंद्र पांडे, एसआई महेश कांडपाल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। घटना के बाद मटरू के घर के पास लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।

परिवार का सबसे बड़ा था मृतक

झगड़े में जान गंवाने वाला दीपक अपने परिवार में सबसे बड़ा था। दादा मटरू लाल ने बताया कि दीपक ने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह अपने पिता की दुकान में हाथ बंटाता था। दुकान का सामान लाता-ले जाता है। बताया कि बेटे भद्रपाल के तीन बच्चे हैं। उनके दो बेटे और बेटी है। इनमें दीपक सबसे बड़ा था।

आवारा किस्म के बताए जा रहे आरोपी

मृतक के दादा मटरू ने बताया कि आरोपी के परिजन अस्पताल और चौकी आने की बात कहकर अपने बच्चों को ले गए और फिर भाग निकले। कहा कि दोनों आरोपियों की उम्र 15 से 16 साल की है। ये लड़के आवारागर्दी करते हैं। कुछ लोगों ने लड़कों के नशा करने की बात भी की थी।

घटना से मोहल्ले के लोग अवाक

ठाकुरनगर में जिस गली में घटना हुई है, वहां के लोग सकते में हैं। उनका कहना है कि वे इस घटना को मारपीट का मामला समझ रहे थे। लेकिन मारपीट में दीपक की मौत हो जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। कहा कि मारपीट करने वाले किशोर पास की ही गली में रहते हैं।

ट्रांजिट के ठाकुरनगर में मारपीट में एक किशोर की मौत की सूचना है। मृतक का शव परिजन बरेली से रुद्रपुर ला रहे हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है। शव मिलने पर पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी। जिन लड़कों पर आरोप है, उनका पता लगाया जा रहा है।– डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी।


Spread the love