
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए SRH की शुरुआत धीमी गति से हुई।


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
शुरुआती 6 ओवर में मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को पूरी तरह से बांधे रखा और रन बनाने का तेजी से मौका नहीं दिया। पहले पावरप्ले में हैदराबाद ने 50 का आंकड़ा भी पार नहीं किया।
पिछले मुकाबले में 141 बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने 40 रन जरूर बनाए, लेकिन उसे बड़ा नहीं बना पाए और हार्दिक पांड्या के शिकार बन गए। वहीं, ट्रेविस हेड ने भी कमाल नहीं किया 29 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसके चलते रन गति धीमी हो गई।
सीजन के पहले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन लगातार छठी बार फ्लॉप हो गए। अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के सामने भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। उससे पहले उनकी पारी 106*, 0, 2, 2, 17, 9, 2 रहा है।
हैदराबाद की पारी में बीच के ओवरों में भी मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर रखा। बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन 1 विकेट, विल जैक्स 3 ओवर 14 और 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 4 ओवर 29 रन 1 विकेट, हार्दिक पांड्या 4 ओवर 42 रन 1 विकेट लिए। जिसके चलते SRH ने केवल 162 रन बनाए।
हैदराबाद के खिलाफ 163 रनों का पीछा करते हुए मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने धाकड़ शुरुआत की। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 26 रन बना दिए और टीम को तेज शुरुआत दे दी। हालांकि, वो पैट कमिंस की गेंद पर हेड के हाथों कैच आउट हो गए।
रोहित के आउट होने के बाद रायन रिकल्टन और विल जैक्स ने रनों की गति को बरकरार रखा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रन केवल 25 गेंदों पर लगाए। बाद में रायन रिकल्टन 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए।
69 के स्कोर पर मुंबई के 2 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों में 52 रन जोड़े। फिर सूर्या फिर 15 में 26 बनाकर आउट हो गए। लेकिन, तब तक स्कोर 12.4 ओवर में 121 तक पहुंच चुका था।
सूर्या के बाद विल जैक्स 26 में 36 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 21 और हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से MI की झोली में डाल दिया। अंत में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट मैच अपने नाम किया।
