बरैली,जोगी नवादा की चावल मंडी में ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पीड़ित पक्ष की महिला वकील ने उत्तराखंड की मंत्री के ससुराल पक्ष से जुड़े लोगों समेत 11 लोगों को नामजद करीब 21 पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Spread the love

पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक कोई नामजद हाथ नहीं लगा है। कुछ संदिग्ध जरूर बैठाए गए हैं।
रविवार रात चावल मंडी में अधिवक्ता रीना सिंह के पति व ससुरालवालों को घेरकर फायरिंग की गई थी। इसमें वकील के देवर प्रेमपाल राठौर को पेट में गोली लगी है। पति समेत दो और लोगों के गोली लगी और एक जेठ का पैर टूट गया। मामले में रीना सिंह ने 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। इनमें सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा को नामजद किया गया है, जबकि करीब 10 अज्ञात लोगों का भी जिक्र किया गया है।
——
मंत्री से जुड़ा नाम तो उनके पति ने दी सफाई
– आरोपियों में शामिल तीन लोग अभ्यस्त अपराधी हैं। महिला वकील ने बताया कि बस्ती में यह आरोपी खुद को उत्तराखंड की एक मंत्री का रिश्तेदार बताकर रौब गांठते हैं और जुआ सट्टा जैसे काम करते हैं। इस पर मंत्री के पति से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपियों से उनका कई साल से कोई रिश्ता नहीं है। वह समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर भी इस बात की घोषणा कर चुके हैं। किसी अपराधी को कभी संरक्षण नहीं देते हैं। पुलिस को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


Spread the love