शॉ अपना अर्धशतक और रहाणे शतक लगाने से चूक गए और दोनों के आउट होने के बाद शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। रहाणे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
इस जीत के साथ ही मुंबई श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर विदर्भ से पहले खेलने को कहा और फिर इस टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन का अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन मुंबई ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं विदर्भ को हार मिली और ये टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
रहाणे ने खेली 84 रन की पारी
मुंबई को जीत के लिए इस मैच में 222 रन का टारगेट मिला था और इसे इस टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए ओपन करने वाले अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन पारी खेली और 45 गेंदों पर 84 रन बनाए तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 26 गेंदों पर 49 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 5 रन तो वहीं सूर्यकुमार यादव 9 रन पर आउट हो गए, लेकिन फिर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को जीत दिला दी। शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर नाबाद 37 रन जबकि सूर्यांश ने 12 गेंदों पर नाबाद 36 रन की बेहतरीन पारी खेली।
अथर्व और अपूर्व ने लगाए अर्धशतक
इस मैच में विदर्भ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन का मजबूत स्कोर मुंबई के खिलाफ खड़ा कर दिया। विदर्भ के लिए ओपनर बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 41 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज अपूर्व वानखेड़े ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली। करुण नायर ने टीम के लिए 26 रन बनाए जबकि शुभमन दुबे 19 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। विदर्भ के कप्तान जितेश शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलकर और सूर्यांश शेडगे ने 2-2 विकेट लिए।