बीते दिनों से पुलिसिंग को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उधमसिंह नगर, टिहरी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर के कप्तान बदल दिए गए हैं। मणिकांत मिश्र को उधमसिंह नगर का कप्तान बनाया गया है। जबकि आयुष अग्रवाल को टिहरी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमित श्रीवास्तव उत्तरकाशी,अक्षय प्रहलाद कांडे रूद्रप्रयाग जबकि चंद्रशेखर आर घोड़के बागेश्वर के नए कप्तान बनाए गए हैं। डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। एपी अंशुमान से अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था को वापस लेकर अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है।
नीरू गर्ग से फायर सर्विस की जिम्मेदारी लेकर पुलिस महानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस की जिम्मेदारी बनाया गया है। जो कि अब तक यातायात निदेशक का काम देख रहे थे। उनकी जगह अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात की जिम्मेदारी के साथ ही चार धाम यात्रा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गई है।
मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत सिंह को टिहरी जिले से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है। उनकी जगह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी बनाया गया है।
मणिकांत मिश्र को एसडीआरएफ से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी को हटाकर सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है। अमित श्रीवास्तव उत्तरकाशी के नए कप्तान होंगे। श्वेता चौबे को सेना नायक आईआरबी बनाया गया है। रूद्रप्रयाग की एसपी विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध अगेंस्ट वूमेन’ की जिम्मेदारी दी गई है।