
हादसे के बाद आरोपी कार सहित फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. देहरादून के राजपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया. जिसके चलते 4 लोगों की मौत पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे है. आरोपी गाड़ी समेत फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है. एसएसपी का कहना है कि आरोपी की तलाश में कई जगह नाकेबंदी की गई है.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को देहारदून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया. साईं मंदिर के पास कुछ लोग बुधवार रात पैदल जा रहे थे, तभी वहां से एक तेज रफ्तार कार गुजरी. कार ने पैदल जा रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि कार ने पहले तो चार मजदूर, जो सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, उन्हें ही कुचल दिया. इसके बाद सड़क किनारे दो और लोग भी तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया.
वहीं हादसे के सूचना मिलते ही आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्टी ने बताया कि पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है, जिससे हादसे की वजह स्पष्ट हो सके. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर की है.
