रुद्रपुर प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रुद्रपुर डिपो ने कानपुर रूट की बस के अलावा दो अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अब प्रयागराज के लिए डिपो की तीन नियमित बसें संचालित की जाएंगी।

Spread the love

एआरएम केएस राणा ने बताया कि बीती 15 जनवरी को प्रयागराज के लिए डिपो की कानपुर रूट की बस का इस रूट पर संचालन किया गया था। कुछ ही दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर दो अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। अब इस रूट के लिए प्रतिदिन निगम की तीन साधारण बसें संचालित की जा रही हैं। बताया कि प्रयागराज के लिए संचालित बसों का किराया 810 रुपये प्रति सवारी रखा गया है। महाकुंभ के लिए बस की विशेष सेवा केवल फरवरी माह तक ही संचालित रहेगी। मार्च से पुनः बसों को उनके निर्धारित रूटों पर संचालित किया जाएगा।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)


Spread the love