पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर अपनी बात रखी. संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड सबसे बड़ा खतरा हैं. भारत के गेंदबाज जल्द से जल्द ट्रेविस हेड को पवैलियन भेजना चाहेंगे. अगर भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर लेते हैं तो काम आसान हो जाएगा.


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
‘ट्रेविस हेड को कोई भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट करें…’
ESPNCricinfo के साथ बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया. उस मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए थे. संजय मांजरेकर कहते हैं ट्रेविस हेड को कोई भारतीय गेंदबाज जल्दी आउट करें, चाहें वो जो भी हों… ट्रेविस हेड एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे भारतीय टीम जल्द से जल्द पवैलियन वापस भेजना चाहेगी. दरअसल, भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड को रोकना टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया के खिलाफ लगातार रन बनाते रहे हैं ट्रेविस हेड
आंकड़े बताते हैं कि भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने 9 वनडे खेले हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 101.76 की स्ट्राइक रेट और 43.12 की एवरेज से 345 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में ट्रेविस हेड 1 शतक के अलावा 1 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन कैसा रहता है? साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाज ट्रेविस हेड के खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं?

