भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर विजय तिलक किया है। अब पीएम मोदी ने भी बधाई संदेश जारी कर दिया है।

Spread the love

विश्व कप जीत के बाद मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर टीम को बधाई दी उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी आपके इस प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। आपने खेल के मैदान में जरूर वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन देश के लिए, हर गली के लिए आपने उनका दिल जीता है। यह टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद किया जाएगा। इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें पर टीम इंडिया इस बार एक भी मैच नहीं हारी, यह छोटी बात नहीं है।

हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड

मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। ये छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने क्रिकेट जगत के महारथी के बाॅल को खेला और शानदार विजय प्राप्त करते रहे। एक के बाद एक विजय की इस परंपरा ने आपके हौसलों को बुलंद कर दिया लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया। इस जीत के लिए मैं आपको बहुत-बहत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।


Spread the love