भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पांच समितियों का गठन कर दिया गया है। लेकिन, चीन में होने जा रहे एशियन विंटर गेम्स की वजह से राष्ट्रीय खेलों की तारीख पर संशय खड़ा हो गया है।

Spread the love

आईओए की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जारी पत्र के पहले पैराग्राफ में कहा गया है कि अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी की प्रस्तावित तिथियों को आईओए ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन, अगले पैराग्राफ में यह भी लिखा है कि सात फरवरी से 14 फरवरी के दौरान चीन के हार्बिन में एशियाई विंटर गेम्स होने हैं, जिसमें भारत से भी खिलाड़ियों का एक बड़ा दल प्रतिभाग करेगा। इसलिए उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीखों में उचित परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी, ताकि दोनों प्रमुख खेल आयोजन की तारीखों में टकराव न हो।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

उत्तराखंड राज्य स्थापना: योजनाओं के कागजों से निकलकर धरातल पर उतरने का इंतजार, रेलवे लाइन और सड़क की मांग

इन पांच कमेटियों का हुआ गठन
खेल आयोजन के लिए आईओए ने पांच समितियां गठित करने की जानकारी दी है, जिनके आधार पर सभी खेल प्रतिस्पर्धाओं की अंतिम रूपरेखा तय होगी। इसमें सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में नौ सदस्यों की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी), मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एनएसएफ-एसओए कोऑर्डिनेशन कमेटी, विट्ठल शिरगाओंकार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय प्रोटोकॉल कमेटी, सुमन कौशिक की अध्यक्षता में दो सदस्यीय सेफगार्डिंग कमेटी और आईएएस आरके सुधांशु की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपीटिशन कमेटी गठित की गई है।

38वें राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक होंगे। सरकार आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके अनुभवों के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित होंगे।
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री


Spread the love