डीडीए सचिव की शिकायत पर की जा रही है जांचरुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के नाम से एक व्यापारी को अवैध निर्माण का फर्जी नोटिस भेजने का मामला सामने आया है। मामले में डीडीए सचिव की ओर से रुद्रपुर कोतवाल को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। ऊधम सिंह नगर: डीडीए के नाम पर व्यापारी को भेज दिया फर्जी नोटिस

Spread the love

प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण और कॉलोनी के खिलाफ लगातार नोटिस और ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की आड़ में अवैध वसूली की शिकायत आ रही थी। इस पर प्राधिकरण ने ड्यूटी के दौरान अधिकारी, कर्मचारियों को आईडी कार्ड गले में लटकाकर रखने के निर्देश जारी किए थे। 18 अगस्त को गांधी कालोनी स्थित अकबर टूल स्टोर को रजिस्ट्री से नोटिस मिला था। नोटिस में अवैध दुकान का निर्माण करने और निर्माण नक्शा सहित एक हफ्ते में प्राधिकरण में उपस्थित होने को कहा गया था।
स्टोर स्वामी ने प्राधिकरण में संपर्क किया गया तो पाया कि नोटिस फर्जी है। नोटिस सहायक सचिव के नाम से जारी किया गया था जबकि असली नोटिस सचिव प्राधिकरण की ओर से जारी होते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है।
कोट:
कुछ समय पहले फर्जी नोटिस का मामला पकड़ में आया था। इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया था। इस पत्र की प्रतिलिपि डीएम, एडीएम नजूल और एसएसपी को भी की गई थी। -एनएस नबियाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण।


Spread the love