जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सांग पुलिस चौकी पर रात करीब 8 बजे आतंकवादियों ने हमला किया

Spread the love

जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों की नजदीकी चौकियों से अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे तथा मोर्चा संभाला। बता दें कि यह इलाका उधमपुर से सड़क मार्ग से 164 किलोमीटर और पैदल मार्ग से 28 किलोमीटर दूर है।

जानकारी अनुसार आतंकवादियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है तथा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं। हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जैसे ही खबर संबंधी कोई नई अपडेट आएगी तो खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। पता चला है कि रात 8 बजे के आसपास सांग पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं जिनकी तलाश में सुरक्षा बलों की टीमें जुट गई हैं। जंगलों में छिपे आतंकियों को पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया गया है।


Spread the love