जसपुर। Uttarakhand जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने 11 नामजद लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में दो स्थानों पर पीएसी तैनात कर दी गई है।

Spread the love

आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर अफसरों से जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है।

आमने-सामने आ गए दोनों समुदाय के लोग

शुक्रवार को करीब पौने दो बजे ग्राम नारायणपुर में छत्रपाल सिंह की बेटी की बरात ठाकुरद्वारा के मानपुर से आई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने शादी में डीजे बजा दिया। वहीं, पास की मस्जिद में जुमे की नमाज हो रही थी। शोर होने पर लोगों ने मना किया तो कुछ लोग भड़क गए। इससे दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।

टेंट में घुसकर डीजे पर कर दिया पथराव

गुस्साए समुदाय विशेष के लोगों ने टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर उसे तोड़फोड़ दिया । मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। तथा शांति बहाल की। मामले में गांव के छत्रपाल की तहरीर पर 11 नामजद लोगों समेत 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत है।

पुलिस के साथ ही एक प्लाटून पीएसी तैनात

शनिवार को गांव के घटना स्थल एवं एक अन्य स्थान पर पुलिस के साथ ही एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। वहीं, सीओ काशीपुर एवं सीओ सितारगंज मौके पर डटे हुए हैं।

टना में प्रयुक्त लकड़ी के दो डंडें, ईंट बरामद

इंचार्ज हरीश आर्य ने घटना के आरोपी सुलेमान उर्फ नन्हे पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी, नवाजिश पुत्र मो. नबी , शहजाद पुत्र आजाद को गिऱफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी के दो डंडें, ईंट बरामद किये।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया पेश

प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल ने बताया कि गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। बताया कि गांव में माहौल शांतिपूर्ण है। यहां एसआई हरीश आर्य, ललित सिंह, सिपाही नवीन प्रकाश, दयालु राम, किशोर गिरी आदि रहे।


Spread the love