
शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स संवाददाता अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


काशीपुर, 23 अप्रैल माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान काशीपुर में 1127.52 लाख रुपये की लागत से निर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय एवं ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार एवं ऋषिकेश स्थित ट्रैकों का भी वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण के लिए 1013.95 लाख रुपये की धनराशि की घोषणा की। साथ ही, सीएसआर पहल के तहत आठ वाटर कूलर एवं एक निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी जनता को समर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन ट्रैकों की स्थापना से ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, सड़क सुरक्षा मजबूत होगी और जनता को तकनीकी रूप से सक्षम सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1090 लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है, और तेज गति व लापरवाही इसके प्रमुख कारण हैं।
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे हाई स्पीड व रैश ड्राइविंग से बचें। अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करें।
विकास की नई इबारत
श्री धामी ने बताया कि प्रदेश के 11 स्थानों पर ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक स्थापित किए जा रहे हैं और देहरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी वृहद चालक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा। साथ ही, देहरादून में HAMS तकनीक आधारित मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिना मानवीय हस्तक्षेप ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया को लागू किया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित इन ट्रैकों हेतु मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
काशीपुर के बहुआयामी विकास की झलक
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर में लगभग 1950 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल, सीवरेज, सड़क और एसटीपी से संबंधित कार्य तेजी से हो रहे हैं। वहीं, 1100 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक हब और 100 करोड़ रुपये की अरोमा पार्क परियोजना क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नया आयाम देंगे। बहुमंजिला पार्किंग और नवीन तहसील कार्यालय के निर्माण से शहरी व्यवस्था और मजबूत होगी।
उन्होंने चैती मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में शामिल कर काशीपुर को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
शोक और श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विशेष उपस्थिति एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने साईं पब्लिक स्कूल कुंडेश्वरी में दिवंगत विधायक कैलाश गहतोड़ी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे खिलेन्द्र चौधरी के पुत्र के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुँचे।
मंच पर रहे विशिष्ट अतिथि:
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय भट्ट, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली, अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
