सम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहब के निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के एक और साथी पपलप्रीत को पंजाब पुलिस लेकर आई है। पपलप्रीत भी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत अमृतपाल के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद था।

Spread the love

उस पर से एनएसए खत्म किए जाने के बाद शुक्रवार को पंजाब पुलिस उसे लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आरोपी को पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी में एयरपोर्ट से सीधा थाने ले जाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाना है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

अमृतसर के अजनाला पुलिस टीम पपलप्रीत सिंह को पंजाब लाने के लिए डिब्रूगढ़ गई हुई थी। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पपलप्रीत को पंजाब लाया गया है। उसे अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पपलप्रीत को शनिवार को अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौर हो कि जब पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूंढ रही थी तो पपलप्रीत सिंह ही गिरफ्तार होने तक उसके साथ रहा था। आरोपी अमृतपाल सिंह के साथ विभिन्न शहरों से होता हुआ नेपाल की तरफ भाग रहा था। इस संबंधी उसकी कई फोटो और वीडियो भी जारी हुई थी।


Spread the love