खटीमा 08 जुलाई सूचना। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अशोक जोशी द्वारा गुरूवार 8 जुलाई को खटीमा तहसील के वार्ड नंबर 17 व 18 में राहत राशि वितरण का तहसीलदार एवं पटवारी के साथ निरीक्षण किया गया

Spread the love

खटीमा 08 जुलाई अपर जिलाधिकारी । स्थल पर जनप्रतिनिधिगण तथा वार्ड निवासी उपस्थित थे । उपस्थित जनता से पूछने पर जनता ने बताया कि उन्हें राहत राशि के चेक तहसील प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिये है कुछ लोग है जिन्हें चेक नहीं मिल पाये है परंतु उनका सर्वे पटवारी जी द्वारा किया जा चुका है ।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

वार्ड नंबर 17 में 1050 तथा वार्ड नंबर 18 में 500 परिवारों को चेक वितरित किए गये है। उपस्थित लोगों द्वारा राहत रासी वितरण में कोई समस्या ना होना बताया गया । जनता द्वारा जो समस्या बताई वह जलभराव /सड़क के संबंध में थी । लो लैण्ड होने के कारण जलभराव एवं पक्की सड़क ना होने से आवागमन में वास्तव में लोगू को दिक़्क़त है ।

अपर जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को राजस्व मैप के अनुसार बंदोबस्ती नालों को चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने उनकी सफ़ाई करने हेतु कहा गया
डीआईओ


Spread the love