Rudrapur ,मनोज सरकार जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम,रुद्रपुर में क्रीड़ा विभाग,कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल द्वारा कराया गया. उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ विजय गिरधर,मैनेजिंग डायरेक्टर,ब्लूमिंगडेल्स पब्लिक स्कूल,द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा की शुभकामनाएं दी l
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
खेल को अनुशासन से खेलने के लिए भी कहा. क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊँ विश्विद्यालय,नैनीताल डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया उक्त प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ की महिला टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,हल्द्वानी तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रामनगर के मध्य कराया गया इस मुकाबले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर को 12/02 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुद्रपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,हल्दुचौड़ के मध्य खेला गया. इस मुकाबले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ को 14/01 स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के मध्य खेला गया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर को फाइनल मैच में 12/10 के स्कोर से हराकर फाइनल में जीत हासिल की. समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र पाण्डेय अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं पूर्व उप खेल निदेशक उत्तराखंड रहे.मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा बताया गया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय खेलों के क्षेत्र में लगातार अग्रणी होकर राष्ट्रीय एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर उत्तराखंड तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहा है, मुख्य अतिथि द्वारा विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता से कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया जाएगा जो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी.उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रघु रावत,दीप पंत,गोविंद परिहार रहे.उक्त अवसर पर डॉ.सुरेंद्र सिंह,डॉ.राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे.